Thursday, 23 March 2017

पलंगतोड़ पान, जो हर मदभरी स्त्री के मद को चूर चूर कर दे, लाख रूपये का नुस्खा


पलंगतोड़ पान, जो हर मदभरी स्त्री के मद को चूर चूर कर दे, लाख रूपये का नुस्खा

पलंगतोड़ पान, जो हर मदभरी स्त्री के मद को चूर चूर कर दे, लाख रूपये का नुस्खा
.
मित्रों हर मर्द का एक ही सपना होता है, कि वो बहुत लम्बे समय तक मैथुन करने में सक्षम हो जाये और इसके लिये वो कुछ भी करने को तैयार रहता है । यहॉ आप्को कुछ भी नही करना है, बस पान खाना है, पान भी कोई ऐसा वैसा नही, स्पेशल पलंग तोड़ पान । इसको बनाने का तरीका हम आपको बता रहे हैं कि कैसे यह पलंग तोड़ पान बनाया जाये और अपनी जिंदगी को जोश से भरा जाये ।
.

जरूरी सामान :-

.
देशी पान का ताजा पत्ता




जायफल चूर्ण आधा ग्राम
लौंग चूर्ण आधा ग्राम
रस सिंदूर 125 मिलीग्राम
चंद्रोदय रस 250 मिलीग्राम
मनमथ रस 250 मिलीग्राम
गुलकंद 10 ग्राम
छोटी इलायची 2 नग
.
.




.
.
रस सिंदूर, चंद्रोदय रस और मनमथ रस आपको अपने आसपास आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान से मिल जायेंगे और बाकि समान आस पास बाजार से आसानी से मिल जायेंगे । आपको बस इतना करना है कि पान के ताजे देशी पत्ते पर गुल्कंद के साथ ऊपर लिखी गयी चीजे रखकर पान लगाना है और दिन में दो बार पान खाना है । शरीर कि रग रग में इतने जोश और बल सँचार होगा कि आपको खुद पर गर्व होगा । जरूर ट्राई करना बहुत ही उत्तम प्रयोग है ।
.
हमारी समझ में यह प्रयोग पूरी तरह से हानिरहित है फिर भी हम सलाह देते हैं कि आपके आयुर्वेदिक चिकित्सक की परामर्श से ही इस पान का आप सेवन करें ।

No comments:

Post a Comment