Monday 13 March 2017

पेट में दर्द और अफारा की समस्या में ये उपाय अचूक रामबाण सिद्ध होते हैं


पेट में दर्द और अफारा की समस्या में ये उपाय अचूक रामबाण सिद्ध होते हैं

पेट में दर्द और अफारा की समस्या में ये उपाय अचूक रामबाण सिद्ध होते हैं
.
पेट में अफारा हो जाना और उसके कारण पेट में दर्द हो जाना बहुत ही परेशानी का कारण बन जाता है जिसके होने के बहुत से कारण हो सकते हैं । कई बार इसका तत्काल उपचार घर पर भी कुछ सरल नुस्खों की सहायता से किया जा सकता है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही कारगर घरेलू उपचार बता रहे हैं जो आपको बहुत लाभ देंगे ।
.
1 :- सोंठ का चूर्ण एक ग्राम और आधा ग्राम काला नमक मिलाकर गरम पानी के साथ देने से अफारा कम हो जाता है ।
.
.




.
.
2 :- यदि गैस पास ना हो रही हो तो नीम्बू के रस मे जायफल घिसकर चाटने से यह समस्या दूर हो जाती है ।
3 :- यदि रोगी को पेट में तेज दर्द हो तो अदरक और नीम्बू का तीन-तीन चम्मच रस मिलाकर देने से दर्द में बहुत आराम आता है ।
4 :- एक चम्मच सौंफ को एक कप पानी के साथ उबालकर पीने से पेट के अफारे और दर्द दोनों से ही आराम मिलता है । यदि उल्टी का मन हो रहा हो तो उसको भी यह ठीक करता है ।
5 :- पुदीने के 10 पत्ते और एक कप पानी को उबालकर पीने से भी अफारे और पेट के दर्द में तुरंत राहत मिलती है ।
6 :- अदरक, सेंधा नमक, जीरा और नीम्बू का सूप बनाकर पीने से अफारा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है और पेट में आया कड़ापन भी खत्म हो जाता है ।
.
.




.
.
7 :- कलौंजी, काली मिर्च और सौंठ को एक साथ बराबर बराबर लेकर पीसकर इस चूर्ण का 2 चुटकी को गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से बहुत जल्दी ही अफारा खत्म हो जाती है और रुकी हुयी गैस पास हो जाती है ।
8 :- तुलसी के पत्तों का गुनगुने पानी के साथ पेस्ट बनाकर नाभि के चारों तरफ लेप करने से भी उत्तम लाभ होता है । 
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह हानिरहित है, फिर भी आपके चिकित्सक के परामर्श से ही इनको सेवन करने की सलाह हम आपको देते हैं ।
.
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा, आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।

No comments:

Post a Comment