शरीर की सात धातुओं को पोषण देने वाला बहुत उत्तम चूर्ण
शरीर की सात धातुओं को पोषण देने वाला बहुत उत्तम चूर्ण
.
आयुर्वेद के अनुसार शरीर सप्त धातुओं से धारण होता है, ये सप्त धातु हैं रस-रक्त-माँस-मेद-अस्थि-मज्जा-शुक्र । इनको धातु इसलिये बोलते हैं क्योंकि ये शरीर का धारण करती हैं । पहले वाली धातु अपने से बाद वाली धातु को पोषण देती है और धातुओं को जितना भी पोषण मिलेगा शरीर उतना ही मजबूत होगा । यह आयुर्वेद का एक बहुत गूढ़ सिद्धांत है । इस पोस्ट में हम इस बारे में ज्यादा गहराई में ना जाते हुये आपको एक ऐसे चूर्ण के बारे में बता रहे हैं जो इन सात धातुओं को पोषण देता है और इसको घर पर निर्मित करना भी बहुत आसान है । आइये जानते हैं इसकी सामग्री और निर्माण विधी
..
.
जरूरी सामग्री :-
अश्वगंधा 100 ग्राम
तुलसी बीज 50 ग्राम
सौंठ 100 ग्राम
हल्दी चूर्ण 50 ग्राम
त्रिफला 200 ग्राम
.
.
बनाने की विधी :-
.
इस चूर्ण को बनाना बहुत ही आसान है । इन सभी चीजों को ऊपर लिखी गयी मात्रा में लेकर धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस कर और सूती कपड़े में छानकर चूर्ण तैयार कर लें । एयर टाईट डिब्बे में बंद रखने पर यह चूर्ण 6-8 महीने तक खराब नही होता है । ये सभी चीजें आपको अपने आस पास किसी जड़ी-बूटी वाले के पास बहुत आसानी से मिल जायेंगी ।
.
सेवन विधी :-
10 साल से कम उम्र के बच्चों को चौथाई से एक ग्राम, 16 साल तक के किशोर को 2 ग्राम और उससे बड़े व्यक्ति को 3-5 ग्राम तक सेवन करना है रात को सोते समय पानी, शहद, मलाई अथवा दूध के साथ ।
.
..
.
इस चूर्ण के सेवन से मिलने वाले लाभ :-
1 :- शरीर में समस्त धातुओं को उचित पोषण देता है जिससे शरीर मजबूत और गठीला बनता है ।
2 :- पाचन सही रखता है जिससे खाया पिया शरीर को पूरी तरह से लगता है ।
3 :- बालों में चमक और मजबूती लाता है ।
4 :- त्वचा कांतिमय बनती है ।
5 :- शरीर में कैल्शियम की कमी नही होती जिससे हड्डियॉ मजबूत होती हैं ।
6 :- वात दोष के बढ़ने से हो जाने वाले रोगों से बचाव रहता है ।
7 :- शरीर में एलर्जी और अन्य इंफेक्शन जल्दी से नही होते हैं ।
.
इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी यह जानकारी हमारी समझ में पूरी तरह हानिरहित है, फिर भी आपके चिकित्सक के परामर्श से ही इस चूर्ण के सेवन करने की सलाह हम आपको देते हैं ।
.
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा, आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है ।
No comments:
Post a Comment