Wednesday 26 April 2017

3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी जवानी रहेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे

3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी जवानी रहेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे



3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी जवानी रहेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
.

बहुत ही चमत्कारी दवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

250 ग्राम मैथीदाना
100 ग्राम अजवाईन
50 ग्राम काली जीरी (ज्यादा जानकारी के लिए नीचे देखे)
.

औषिधि तैयार करने का तरीका :

उपरोक्त तीनो चीजों को साफ-सुथरा करके हल्का-हल्का सेंकना(ज्यादा सेंकना नहीं) तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके मिक्सर में पावडर बनाकर कांच की शीशी या बरनी में भर लेवें।
.




.

सेवन करने का तरीका :

रात्रि को सोते समय एक चम्मच पावडर एक गिलास पूरा कुन-कुना पानी के साथ लेना है। गरम पानी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं है। यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकतें है। 
चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर के कोने-कोने में जमा पडी गंदगी (कचरा) मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी । पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया शुद्ध खून का संचार होगा । चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी। शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा ।
.




.

इन असाध्य 18 रोगों में फायदेमंद है :

1गठिया दूर होगा और गठिया जैसा जिद्दी रोग दूर हो जायेगा।
2हड्डियाँ मजबूत होगी।
3आँखों रौशनी बढ़ेगी।
4बालों का विकास होगा।
5पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति।
6शरीर में खुन दौड़ने लगेगा।
7कफ से मुक्ति।
8हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी।
9थकान नहीं रहेगी, घोड़े की तहर दौड़ते जाएगें।
10स्मरण शक्ति बढ़ेगी।
11स्त्री का शारीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा।
12कान का बहरापन दूर होगा।
13भूतकाल में जो एलाॅपेथी दवा का साईड इफेक्ट से मुक्त होगें।
14खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी।
15शरीर की सभी खून की नलिकाएॅ शुद्ध हो जाएगी।
16दांत मजबूत बनेगा, इनेमल जींवत रहेगा।
17नपुसंकता दूर होगी।
18डायबिटिज काबू में रहेगी, डायबिटीज की जो दवा लेते है वह चालू रखना है। इस चूर्ण का असर दो माह लेने के बाद से दिखने लगेगा । जिंदगी निरोग,आनंददायक, चिंता रहित स्फूर्ति दायक और आयुष्ययवर्धक बनेगी । जीवन जीने योग्य बनेगा।
.

ध्यान दे : 

कुछ लोग कलौंजी को काली जीरी समझ रहे है जो कि गल्त है काली जीरी अलग होती है जो आपको पंसारी या आयुर्वेद की दुकान से मिल जाएगी जिसके नाम इस तरह से है।
हिन्दी कालीजीरी, करजीरा।
संस्कृत अरण्यजीरक, कटुजीरक, बृहस्पाती।
मराठी कडूकारेलें, कडूजीरें।
गुजराती कडबुंजीरू, कालीजीरी।
बंगाली बनजीरा।
अंग्रेजी पर्पल फ्लीबेन।

No comments:

Post a Comment